नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं मामले के व्हीसल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका का निस्तारण कर दिया है। आनंद राय को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आनंद राय जांच पूरी होने के बाद कानून के मौजूदा नियम के मुताबिक चार्जशीट को चुनौती दे सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि आनंद राय गिरफ्तार होने के बाद जमानत भी पा चुके हैं। अब उन्हें गिरफ्तारी से सरंक्षण कैसे दिया जाए।
आनंद राय पर मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र का फर्जी स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है। उन्होंने दावा किया था कि यह मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी के फोन से मिला है। बता दें कि जब मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था तो उसमें लक्ष्मण सिंह का नाम दिख रहा था। इसी स्क्रीनशॉट को आनंद राय ने सोशल मीडिया पर डाला था। इसे लेकर 25 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी।