नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 1,033 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,222 रही। कोरोना संक्रमित 43 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 98 हजार, 789 हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11 हजार, 639 है। दैनिक संक्रमण दर 0.21 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 04 लाख, 82 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 79 करोड़, 25 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।