लखनऊ। पुनीत सागर अभियान के तहत 63 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ द्वारा 03 अप्रैल 2022 को गोमती नदी के कुड़िया घाट में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता एवं सफाई के लिए जागरूक किया गया। यह अभियान 63 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पुरी के दिशनिर्देशन में संचालित किया गया। इस स्वच्छता अभियान में एक एनसीसी अधिकारी सहित पांच पीआई स्टाफ और 26 एनसीसी कैडटों ने भाग लिया।
गौरतलब है कि पुनीत सागर अभियान को गत 01 अप्रैल 22 को पुरे देश में शुरु किया गया है जो 05 अप्रैल 22 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य समुद्र तटों, पूरे भारत में नदियों व झीलों के तटों की सफाई और एकत्रित प्लास्टिक कचरों का निस्तारण करना है।