नई दिल्ली। अप्रैल के पहले दिन राहत देने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज फिर बढ़ोतरी कर दी गई। इन दोनों जिंस की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये हो गई है, जबकि डीजल सुबह 6 बजे से 93.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले महीने 22 तारीख को 137 दिन के अंतराल के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की थी। 22 मार्च से लेकर अभी तक के 12 दिन में 10 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की जा चुकी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी के संचित घाटे को देखते हुए माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी प्रति लीटर 12 से लेकर 21 रुपये तक की और बढ़ोतरी की जा सकती है।