नई दिल्ली। देश में 12-14 साल के बच्चों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। इस अभियान के पहले ही दिन तीन लाख से अधिक बच्चों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक देश में टीका लगवाने वाले 12-14 साल के बच्चों की संख्या तीन लाख से पार हो गई।
इसके साथ ही बुधवार से ही 60 वर्ष से अधिक सभी लोगों को भी एहतिहाती खुराक दी जा रही है। अब तक कुल 2 करोड़ 15 लाख से अधिक एहतियाती डोज दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है। देश में अबतक 96.74 करोड़ व्यस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की एक खुराक और 81.52 करोड़ आबादी को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।