लखनऊ । देश में एक बार फिर कोरोनावायरस और ओमिक्रोन का संक्रमण पंख पसार रहा है। ऐसे में इस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष त’क के किशोरों को वैक्सीनेशन किए जाने के क्रम में आज बुद्धेश्वर स्थित आर डी मेमोरियल इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 291 बच्चों ने अपना टीकाकरण कराया।
विद्यालय के प्रबंधक जयशंकर बाजपेई और निदेशक नीलम बाजपेई ने बताया कि विद्यालय में कोरोना प्रोटोकाल के सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज 15 से 18 वर्ष के बच्चों को उनके गार्जियन के साथ विद्यालय बुलाया गया था, जिससे उनका टीकाकरण सुरक्षित माहौल में कराया जा सके। टीकाकरण का निरीक्षण विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री तारा यादव और इंचार्ज श्रीमती रेनू श्रीवास्तव के देखरेख में विद्यालय स्टाफ ने किया तथा पंजीकरण का महत्वपूर्ण कार्य प्रमोद त्रिपाठी और उनके सहयोगी स्टाफ ने किया यह कैंप शिवपाल सांवरिया पार्षद के प्रयास से लगाया गया था । जिसमें 7 कोरोनावारियर्स टीकाकरण के लिए आए थे। कैंप में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित विद्यालय स्टाफ के प्रयासों से बच्चे खुशी-खुशी वैक्सीनेशन करा रहे थे। इस दौरान गार्जियंस को भी कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई।