लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग के द्वारा आज दिनांक 7 जनवरी 2022 को महाविद्यालय के प्रेक्षागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सशस्त्र सीमा में कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई-
“Avenues of Commission and Preparations in Armed Forces for students”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता कर्नल विनोद जोशी, कमांडिंग ऑफिसर, 20 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी रहेI कार्यक्रम का आरंभ कैडेट कीर्ति मिश्रा द्वारा गणेश वंदना नृत्य के माध्यम से हुआ तत्पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा कार्यक्रम संयोजक मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी द्वारा कर्नल जोशी को स्मृति चिन्ह एवं पौध भेंट किया गयाI अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को सदैव लक्ष्य केंद्रित रहने के लिए प्रेरित कियाI
कर्नल विनोद जोशी ने अपने प्रस्तुतीकरण में जल, थल एवं नौसेना से संबंधित युवाओं के लिए कौन से सुनहरे अवसर हैं तथा किस प्रकार से तैयारी करके सशस्त्र सीमा में अपना कैरियर बनाया जा सकता है ,इस पर विस्तृत चर्चा कीI तकनीकी, गैर तकनीकी,परमानेंट कमिशन तथा शार्ट सर्विस कमीशन -सभी प्रकार के कैरियर के संबंध में छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत कियाI कक्षा 12 के बाद तथा स्नातक स्तर पर किन-किन सेवाओं में अवसर सेना के द्वारा दिए गए हैं I इस पर भी चर्चा की गईI मुख्य रूप से उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यदि हम यूनिफॉर्म के साथ देश की सेवा करने के इच्छुक हैं तो उसके लिए हमें अभी से ही पूरी निष्ठा और लगन के साथ उसकी तैयारी में लगना होगाI
वर्तमान में जब बालिकाओं के लिए भी पूरी तरह से सेना ने अपने द्वार खोले हैं तो ऐसे में छात्राएं भी इस सुअवसर का पूरा लाभ उठा सकती हैंI इस अवसर पर कैडेट नित्या आकांक्षा प्राची खुशी गरिमा रोशनी त्रिनेत्री वंशिका श्रुति प्रिया वर्षा शिवानी तथा अर्पिता ने देश प्रेम से संबंधित जोशीला पिरामिड नृत्य प्रस्तुत कियाI कार्यक्रम का संचालन कैडेट तनु सारस्वत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने करते हुए छात्राओं को जीवन में 3डी फार्मूला अपनाने पर बल दिया- डिसिप्लिन डिटरमिनेशन और डेडीकेशनI एनसीसी गान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I
कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए डॉ सृष्टि श्रीवास्तव,श्रीमती सुनीता सिंह,डॉ प्रियंका त्रिपाठी, डॉ अंजली गुप्ता, डॉ ज्योतिका राठौर समेत बड़ी संख्या में कैडेट्स एवं छात्राएं तथा 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन से नायब सूबेदार शिवराम सिंह उपस्थित रहेI