लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की दूसरी कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। पहले जांच में कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका सैम्पल लेकर आरटीपीसीआर जांच को भेजा गया था। दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पुलिस कमिश्रर और यहां के सभी पुलिस अधिकारियों ने राहत की सास ली है।
पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बलरामपुर में आज होने वाले कार्यक्रम के प्रोटोकाल के तहत एयरपोर्ट पर जाने के लिए पुलिस कमिश्रनर डीके ठाकुर और अन्य अधिकारियों की कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच का सैम्पल लिया गया था। इसमें पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसमें पुलिस कमिश्नर ने एहतियातन अपने आपको आइसोलेट कर लिया गया था। जिसके बाद कमिश्रनर ने दूसरी आरटीपीसीर जांच के लिए सैम्पल दिया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार को इस संबंध में मीडिया को पुलिस कमिश्नर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट साझा करते हुए उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही है। अब वह पहले की तरह अपना कार्यभार संभाल रहे हैं।