नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी की शुरुआत लाल निशान पर हुई। निफ्टी ने 36 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 185.37 अंक यानी 0.32 फिसलकर 58,621.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 48.65 अंक यानी 0.28 फीसदी टूटकर 17,468.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर गिरावट में हैं, जबकि 15 शेयरों में बढ़त है। बढ़त वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और मारुति आदि शामिल हैं, जबकि गिरने वाले स्टॉक में टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टेक महिंद्रा आदि है। वहीं, निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट है। इसके 50 शेयरों में से 25 शेयर में गिरावट है, जबकि 25 में बढ़त है। बढ़त वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक हैं। गिरने इवाले शेयरों में टाइटन, डिवीज लैब, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बीएसई का सेंसेक्स कल दिनभर के कारोबार के बाद अंत में 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ था।