लखनऊ। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और खान मुबारक के करीबी हारिश खान उप्र एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के अधिकारी ने बुधवार को यह बताया कि मुम्बई सीरियल ब्लॉस्ट के अभियुक्त ‘डी कम्पनी’ के कुख्यात अबु सलेम और खान मुबारक गैंग का करीब हारिश खान को थाना सेक्टर-20नोएडा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में प्रापर्टी खरीदने व भय दिखाकर लोगों से पैसा वसूलता था। अभियुक्त के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। एसटीएफ ने अपराधी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है।