लखीमपुर-खीरी। सात दिन पहले अपने पैतृक गांव गए एक युवक का शव गांव के बाहर रविवार को एक गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन जांच के बाद हत्या का खुलासा हुआ। युवक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते उसके दोस्तों ने की थी।
एसपी विजय ढुल ने रविवार शाम थाना गोला में दर्ज गुमशुदगी के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि कस्बा गोला निवासी संदीप कुमार वर्मा 1 नवम्बर को अपने पैतृक गांव हैदराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत काजरकोरी गए थे, जहां से वह वापस अपने घर नहीं आए। इसके बाद उनके परिवारी जनों ने 2 नवम्बर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस परिवारीजनों की तहरीर पर जांच कर रही थी। इसमें गांव के ही पवन वर्मा, रचित वर्मा, प्यारे लाल वर्मा और जड़ौरा गांव के रामकुमार वर्मा पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो इन्होंने रंजीत की हत्या का खुलासा किया। इनकी निशानदेही पर रविवार को पुलिस ने गांव काजल गोरी के बाहर एक गन्ने के खेत से रंजीत का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। साथ ही आला कत्ल भी बरामद किया है। कुबूलनामे में बताया कि इन्होंने पुरानी रंजिश के चलते रंजीत की हत्या की साजिश रची थी और उसकी हत्या कर शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में छुपा दिया था।