रायपुर।राजधानी के सदर बाजार में स्थित सूरज गुड़ाखू फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूरों की शुक्रवार शाम मौत हो गई है। तीनों मजदूर गुडाखू फैक्ट्री की टंकी में अचेत मिले थे। जिसके बाद तीनों को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मामला सदर बाजार इलाके में स्थित शर्मा गुडाखू फैक्ट्री का है। सभी मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस दौरान तीन मजदूर गुडाखू फैक्ट्री में काम करने के दौरान मिश्रण टंकी में जा गिरे। इस घटना की जानकारी मिलते ही तीनों मजदूरों को टंकी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं।मजदूरों के नाम नेतराम ,पुरुषोत्तम और जग्गू है ।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के अनुसार टंकी के अंदर मीथेन गैस की वजह से शायद मजदूरों का दम घुटा है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।