लखनऊ। गणतंत्र दिवस परेड-2022 के लिए एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ की एनसीसी टीम से 59 कैडेट का चयन किया गया है। यह कैडेट अब नोएडा में 08 नवम्ब से आयोजित होने वाले इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
एनसीसी निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एनसीसी का ग्रुप मुख्यालय है। इस ग्रुप मुख्यालय के अन्तर्गत आर्मी विंग, नेवल विंग और एयर विंग को मिलाकर कुल 10 यूनिटें हैं। जिसमें लगभग 11000 एनसीसी कैडेट्स हैं।
आर्मी विंग के 17, नवल विंग के 16 और एअर विंग के 16 एनसीसी कैडेट का चयन इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के लिए किया गया है। नोएडा जाने से पहले लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने 19 बालिका वाहिनी एनसीसी कैम्प लोकेशन संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कालेज लखनऊ में मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सभी 59 कैडेटों को लखनऊ ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर द्वारा ट्रैक सूट देकर उनकी मेहनत के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर कर्नल गौतम गुहा, कर्नल नरेश चांद, कर्नल सुधीरकुमार और ले कर्नल नितिन सहाय भी उपस्थित रहे।