लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा संगठित अपराधकर्ताओं कुख्यात एवं ईनामी अपराधियों, फर्जी शिक्षकों, साईबर अपराधियों, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों आदि की धर-पकड़ हेतु किये गये प्रयासों के सार्थक एवं उल्लेखनीय नतीजे सामने आये हैं।
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एस0टी0एफ0 की सतर्कता के फलस्वरूप हत्या, लूट जैसे 333 जघन्य अपराधांे को घटित होने से पूर्व ही रोकने में सफलता प्राप्त की गयी है। साइबर अपराधोे पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 303 साइबर अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुयी है।
अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विगत 19 मार्च 2017 से 25 अक्टूबर 2021 तक एस0टी0एफ0 द्वारा की गयी प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी देते हुये बताया कि इस अवधि में फर्जी शिक्षकों की गहन छान-बीन कर 53 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी की गयी है।
अवस्थी ने बताया कि एस0टी0एफ0 द्वारा उक्त अवधि में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभिन्न अभियान चलाएं गये, जिसके तहत 1590 आॅपरेशन्स को सफलतापूर्वक पूर्ण कर कुल 4060 अपराधियो की गिरफ्तारी की गई है । इनमें 2538 संगठित अपराधी तथा 560 इनामी अपराधी गिरफ्तार किये गये है। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ मे 31 अपराधियों की मृत्यु हुई है। आंतकवादी एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के विरूद्ध चलाये गये विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत कुल 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।
मादक पदार्थों की धर-पकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत उक्त अवधि में 528 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जिनसे लगभग सवा चार सौ करोड़ रूपये से अधिक मादक सामग्री बरामद हुयी है। इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 398 अपराधियों को गिरफ्तार कर इनसे 65914 पेटी शराब (लगभग 9.5 करोड़ रूपये), 328416 ली0 (लगभग 4.10 करोड़ रूपये) की रेक्टिफाइड स्प्रिट व 7560 तैयार देशी शराब बरामद की गयी है।
वन्य जन्तुओं की तस्करी पर भी एस0टी0एफ0 द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए उक्त अवधि में 95 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 210 किग्रा0 वन्यजीव सामग्री एवं प्रतिबन्धित पक्षियो आदि की बरामदगी की गयी है।