अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग अंडमान में चल रही है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेट की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। इनमें तेजस की टीम नजर आ रही है। इसके साथ ही कंगना ने दो वीडियो भी साझा किये हैं, जिसमें से एक वीडियो समुद्र तट दूसरा पौधे पर पड़ी ओस की बूंदों का है। कंगना ने कैप्शन में लिखा-यह स्थान शुद्ध है!’
कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ काफी समय से चर्चा में है ।फिल्म ‘तेजस’ में कंगना एयर फोर्स के पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। यह पहला मौका है जब कंगना किसी फिल्म में पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं।