नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में क्रमश: 35-35 पैसा प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 97.37 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 114.47 रुपये, 105.43 रुपये और 109.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल का भाव उछलकर क्रमश: 105.49 रुपये, 101.59 रुपये और 100.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने के अंदर पेट्रोल 7.45 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है, जबकि डीजल भी 8.75 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग बढ़ने और सप्लाई में कमी से इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, कल ब्रेंट क्रूड की कीमत 84.32 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत मामूली तेजी के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच गोल्डमैन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले वर्ष ब्रेंट क्रूड की कीमत 110 डॉलर तक जा सकती है।