कौशाम्बी। सैनी कोतवाली की पुलिस ने मंगलवार की सुबह अवैध शराब फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस धुमाई गांव के जंगल में धुंआ उठता देख पहुंची थी, जहां पहुंचने पर उसे अवैध शराब की फैक्टरी मिली। वहां से पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
सैनी कोतवाली की अझुआ चौकी की पुलिस मंगलवार की भोर गश्त पर थी। उसी समय उसे धुंआ दिखाई दिया। आग लगने की आशंका पर पुलिस धुएं का रुख कर पहुंची तो वहां अवैध शराब बन रही थी। एक शख्स बड़े बड़े चूल्हो में लकड़ियां डालकर उनमें लहन से देसी शराब तैयार कर रहा था। पुलिस को देखते ही वह शख्स फरार होने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। कस्टडी में लिये गए शख्स ने अपना नाम मोहन लाल (24) पुत्र राकेश कुमार सरोज निवासी खरकापार बताया।
पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण, बर्तनों में लगे पीपे, 20 लीटर निर्मित शराब, बड़ी मात्रा में यूरिया, लहन, आदि मौके से बरामद किया। पुलिस ने घटना स्थल से अवैध भट्ठियों को नष्ट कर दिया है।
प्रभारी इंचार्ज अझुआ विजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर अब गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।