लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सुलतानपुर के भ्रमण के अवसर पर भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अन्तर्गत 271 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर का शिलान्यास किया। उन्होंने 46.33 करोड़ रुपये की लागत की 126 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्हांेने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा फार्म मशीनरी बैंक योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी सौंपी। उन्होंने मनरेगा योजना, आयुष्मान भारत योजना, एक जनपद एक उत्पाद तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 05-05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/कार्ड/टूलकिट भी वितरित किए।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद सुलतानपुर में दीपावली के उपहार स्वरूप राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ 126 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद सुलतानपुर में प्रधानमंत्री की अनुकम्पा से मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। विगत साढ़े चार साल में प्रदेश को बदलते हुए सभी ने देखा है। वर्ष 2017 में प्रदेश में सत्ता में आने के बाद विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ सबका विकास के आधार पर सबको मिल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के तहत जनपद सुलतानपुर के किसानों को चार गुना मुआवजा दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना चलायी जा रही है, जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँच रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सर्वजन हिताय के अनुरूप कार्य कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी को 05 लाख रूपये तक के इलाज की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए 177 करोड़ रूपये सम्बन्धित जनपदों में भेजे गए हैं।
विगत साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख नौजवानों को रोजगार दिया गया तथा सात लाख नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि सभी नौजवानों को स्मार्ट फोन दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश उज्ज्वला, आयुष्मान, स्वामित्व योजना आदि में प्रथम स्थान पर है।
कार्यक्रम को वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, सदस्य विधान परिषद स्वतंत्र देव सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद सुलतानपुर में 271 करोड़ रूपये से निर्मित होने वाले एक राजकीय मेडिकल कालेज सहित कुल 39 परियोजनाओं जिसमें वृहद गो-संरक्षण केन्द्र गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर तथा महमूदपुर, विकास खण्ड धनपतगंज, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा, एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल विकास खण्ड लम्भुआ, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का हॉस्टल, ब्लॉक दोस्तपुर, कादीपुर, कूरेभार, धनपतगंज, कुड़वार व अखण्डनगर तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर बहुरावां, ककरहिया, विकास खण्ड बल्दीराय, एंजर ब्लॉक धनपतगंज, सोहगौली, सरकौड़ा, विकास खण्ड कुड़वार, हसनपुर, भॉई, उघरपुर, ब्लॉक दूबेपुर, विधान सभा इसौली, सैदखानपुर विकास खण्ड कूरेभार, विधान सभा सुलतानपुर, श्रीरामपुर ब्लॉक कूरेभार, विधान सभा सदर, नानेमऊ, मोतिगरपुर, ब्लॉक मोतिगरपुर, मिश्रौली, उधरपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर, विधान सभा सदर, गौर टिकरी, गोपालपुर, पटना पवारी पट्टी, विकास खण्ड करौदीकलां, ककना, विकास खण्ड कादीपुर, विधान सभा कादीपुर, भदैयॉ, विकास खण्ड भदैयॉ, सोनावॉ, विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा, शाहगढ़, परिजनपट्टी, हरिहरपुर, गरयें, विकास खण्ड लम्भुआ, विधान सभा लम्भुआ की परियोजनाएं/कार्य शामिल हैं, का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों के अन्तर्गत 25.442 करोड़ रुपये की लागत की कुल 88 परियोजनाएं, जिनमें वृहद गो-संरक्षण केन्द्र केवटली, विकास खण्ड धनपतगंज, विधान सभा इसौली, पशुचिकित्सालय डीहडग्गूपुर, विकास खण्ड कूरेभार, विधान सभा सदर, पशु चिकित्सालय दूबेपुर, विकास खण्ड दूबेपुर, विधान सभा सुलतानपुर, पशु चिकित्सालय कादीपुर, विधान सभा कादीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर में श्रेणी सेकेण्ड के 06 आवास, विधान सभा कादीपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विकास खण्ड जयसिंहपुर व सीएचसी डीहडग्गूपुर, विधान सभा सदर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम अमउजासर, विकास खण्ड धनपतगंज, विधान सभा सुलतानपुर सहित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर समस्त विधान सभा क्षेत्रों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं, का उद्घाटन/लोकार्पण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत 05-05 लाभार्थियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में चाभी सौंपी। इसी प्रकार मनरेगा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत 20 लाख का डेमो किट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को किटबैग तथा एक कृषक को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी।