जम्मू। जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आये सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को जम्मू संभाग में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा किया। सोमवार को यहां पहुंचे जनरल नरवणे ने इस दौरान क्षेत्र की जमीनी स्थिति और घुसपैठ रोधी अभियानों के बारे में जानकारी ली।
इस बीच पुंछ जिले के भाटाधुलियां के घने जंगलों में छिपे आतंकियों के खिलाफ सेना के पैरा कमांडो, खोजी कुत्तों के साथ जवानों का अभियान जारी है। लगातार आठवें दिन भी जारी अभियान का जायजा लेने केे लिए सेना प्रमुख एमएम नरवणे स्वयं नियंत्रण रेखा पर पहुंच गए।
व्हाइट नाइट कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा करते हुए सेना प्रमुख ने पीर पंचाल के जंगलों का प्रत्यक्ष आकलन किया। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ अभियान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस दौरान सेना प्रमुख के साथ मौजूद सैन्य अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो जल्द अभियान को समाप्त कर वापस लौटेंगे।
ज्ञातव्य है कि पुंछ एवं राजौरी के जंगलों में आतंकरोधी अभियान के दौरान दो जेसीओ सहित सेना के नौ जवान शहीद हो चुके हैं। सेना प्रमुख का जम्मू-कश्मीर का दौरा ऐसे समय हो रहा है ,जब कश्मीर घाटी में कुछ अल्पसंख्यकों की हत्या भी हुई है। इस महीने घाटी में आतंकवादियों ने 11 नागरिकों की हत्या कर दी है।