कानपुर : एसीपी से अभद्रता मामले में एडिशनल एसएचओ लाइन हाजिर

कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट में एसीपी से अभद्रता के मामले में फजलगंज थाना के एडिशनल एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले को पुलिस आयुक्त ने गंभीरता से लिया और एसएचओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

आरोप है कि बीते शनिवार की रात थाना फजलगंज इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद थाने के अतिरिक्त अपराध प्रभारी उमेश यादव तीन घंटे देरी से पहुंचे। इस दौरान नजीराबाद एसीपी सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच चुके थे। एसीपी संतोष कुमार सिंह ने एडिशनल एसएचओ से घटनास्थल पर देरी से आने का कारण पूछा तो आरोप है कि वह अभद्रता करने लगे। यही नहीं उन्होंने एसीपी से यहां तक कह डाला कि जाओ जिससे शिकायत करना हो कर लो मैं ऐसे ही काम करता हूं।

इस मामले की शिकायत एसीपी नजीराबाद ने उच्च अधिकारियों से की। अधिनस्थ अफसर से आचरण विहीन व्यवहार अपनाने व अभद्रता के चलते प्रथम दृष्टया पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने निलम्बित एसएचओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण की जांच एडीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा को सौंपी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com