September 22: 1965 की भारत-पाकिस्तान जंग में युद्धविराम का दिन

भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से चली आ रही रंजिश कई बार जंग के तौर पर सामने आई. 1965 में दोनो देशों के बीच पांच हफ्ते तक भीषण युद्ध हुआ और संयुक्त राष्ट्र की पहल पर 22 सितंबर के दिन युद्धविराम हुआ. दोनों देशों के बीच यह लड़ाई मुख्य रूप से कश्मीर में दोनो देशों की सीमा के इर्द गिर्द लड़ी गई. वैसे यह लड़ाई पैदल सेना और टैंक डिविजन के बीच लड़ी गई, लेकिन नौ सेना ने भी अपना योगदान दिया. हालांकि यह पहला मौका था दोनो देशों की वायु सेनाएं जंग के मैदान में उतरीं.

1966 : अमेरिकी यान सर्वेयर 2 चंद्रमा की सतह से टकराया.   1980 : ईरान और इराक के बीच चल रहा सीमा संघर्ष युद्ध में बदला.   1988 : कनाडा सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी.   1992 : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हेरजेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया.   2011 : भारतीय योजना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया.   2011 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन.

22 सितंबर की तारीख में इतिहास में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.

1539 – सिख संप्रदाय के पहले गुरु नानक देव जी का करतारपुर में निधन.

1903 – अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए पेटेंट मिला.

1914 – मद्रास बंदरगाह पर जर्मनी के युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की.

1949 – सोवियत संघ ने परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

1955 – ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यवसायीकरण शुरू.

1965 : भारत पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम.

1966 : अमेरिकी यान सर्वेयर 2 चंद्रमा की सतह से टकराया.

1980 : ईरान और इराक के बीच चल रहा सीमा संघर्ष युद्ध में बदला.

1988 : कनाडा सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी.

1992 : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हेरजेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया.

2011 : भारतीय योजना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया.

2011 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com