नई दिल्ली। लखीमपुरी खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग को लेकर आहूत संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के कारण सोमवार को पंजाब में 30 स्थानों पर ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है। आंदोलन के कारण इस दौरान रेल में यात्रा कर रहे लोग परेशान हो रहे हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने ‘रेल रोको आंदोलन’ के कारण उत्तर रेलवे जोन में 30 स्थानों पर रेल यातायात प्रभावित होने की पुष्टि की है। उन्होंने आठ ट्रेनों का मार्ग बदले जाने की भी जानकारी दी है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज सुबह से ही किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं। इससे ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। फिरोजपुर डिवीजन के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों ने आज सुबह 5:15 बजे से चार सेक्शन को बाधित कर दिया। इसके कारण पांच यात्री ट्रेनों को चार स्टेशनों पर रोक दिया गया है। इनमें फिरोजपुर कैंट में दो, जलालाबाद, मोगा और लुधियाना में एक-एक ट्रेन को रोका गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर में अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र आरोपित है और वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।