लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 15 सितम्बर से शुरु हुए गड्ढा मुक्ति अभियान का लखनऊ में असर दिखायी दे रहा है। अभियान के एक माह बीतने तक लखनऊ में ज्यादातर सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं।
लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली सैकड़ों सड़कों के मरम्मत का कार्य पूरा कराया गया। इसमें शहरी क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़कें शामिल है। हजरतगंज से जुड़ने वाली सड़कों पर विशेष रुप से मरम्मत कार्य हुआ। बीते दिनों लखनऊ में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई प्रेस क्लब के बगल की सड़क को पुन: निर्माण कराकर चालू करा दिया गया।
आधी दूरी तय कर चुके अभियान को 15 नवम्बर तक चलना है। इस दौरान अभी तक तेजी से सड़क मरम्मत का कार्य हो रहा है। मौजूदा स्वरुप को बदलने का प्रयास करते हुए अभियंताओं की टीम सुबह शाम एक किये हुए हैं। इसमें चारबाग से नाका की ओर आने वाली सड़क पर मरम्मत कार्य की दुकानदारों की मांगों को पूरा कर दिया गया है।
विकास नगर से महानगर को जोड़ने वाली सड़क के मरम्मत का कार्य पूरा हुआ है। लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग पर उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के आवास के सामने का गड्ढा भर दिया गया और अब वहां पर सुचारु रुप से यातायात चल रहा है। कैसरबाग से लालबाग होते हुए बापू भवन तक की सड़क पूरी नई ही बना दी गयी है।
लखनऊ में गड्ढा मुक्ति अभियान का व्यापक असर है तो कुछ स्थानों पर अभी गड्ढे भरे जाने का कार्य जारी है। वहीं शहरी इलाके की कालोनियों में नगर निगम की सड़कों को अभियान से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसमें अमीनाबाद, भूतनाथ जैसे बाजारों की सड़कों को छुट्टी वाले दिन मरम्मत की योजना है।