नई दिल्ली। कांग्रेस के नए अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारियों का अगले साल अगस्त- सितंबर के दौरान चुनाव होगा। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी की ओर से इसकी घोषणा की गई।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त और 20 सितंबर के बीच होगा। वहीं ब्लाक स्तर का चुनाव 16 अप्रैल से 21 मई के बीच और प्रदेश कांग्रेस समिति का चुनाव जुलाई 21 और 20 अगस्त के बीच होगा।
इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा है कि वह वापसी कर सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने परामर्श दिया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्दबाजी में चुनाव कराने का नुकसान आगामी चुनावों में पार्टी को उठाना पड़ सकता है। पार्टी को वर्तमान में आगामी चुनावों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।