बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 01902 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार सुबह तीन मिनट की देरी से 09:18 बजे से शुरू कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के बीच अब 27 नवम्बर तक आवागमन करेगी। इससे यात्रियों को दीपावली और छठ पर्व पर बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दीपावली और छठ पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए 01902 बरौनी-ग्वालियर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन आज सुबह 09:15 की बजाय तीन मिनट की देरी से 09:18 बजे बरौनी जंक्शन से रवाना हो चुकी है। ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों से होते हुए अगले दिन सुबह 09:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन का संचालन अब प्रत्येक शनिवार को 27 नवम्बर तक किया जाएगा।

इसी तरह से 01901 ग्वालियर-बरौनी साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 नवम्बर तक ग्वालियर से हर शुक्रवार सुबह 07:25 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 07 बजे बरौनी जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों दिशाओं में शाहपुर पटोरी, हाजीपुर,सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जंक्शन, नैनी, शंकरगढ़, मणिपुर, चित्रकूट, बांदा जंक्शन, महोबा, हरपालपुर, मऊ रानीपुर, निवारी, झांसी जंक्शन, दतिया, डाबरा और ग्वालियर आदि स्टेशनों पर होगा।

लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रेलवे प्रशासन ने दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत देने के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 09601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन में शनिवार से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाना शुरू कर दिया है। इस ट्रेन में अब 27 नवम्बर तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन में 18 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

लखनऊ होकर गोरखपुर,बलिया, देवरिया के अलावा बिहार के सीवान, दरभंगा सहित कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। यात्रियों को वेटिंग से राहत देने के लिए रेलवे लखनऊ होकर चलने वाली कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटरसिटी,उत्सर्ग, मथुरा-छपरा एक्सप्रेस सहित कई और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगायेगा। फिलहाल अधिक वेटिंग वाली ट्रेनों की निगरानी की जा रही है। ताकि मांग के अनुसार ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जा सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com