प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के कानपुर -टूंडला खंड के अम्बियापुर-रूरा स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के खाली वैगनों के शुक्रवार को प्रातः चार बजे पलटने के कारण अप एवं डाउन लाइन पर ट्रैफिक बाधित है। इसके कारण 21 ट्रेन गाड़ियों के मार्ग व समय परिवर्तन तथा एक का निरस्तीकरण किया गया है।
- मार्ग परिवर्तन
- गाड़ी सं 04411 भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02871 मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02313 सियालदा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02453 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02315 कोलकता-उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा-अछनेरा के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02583 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी-झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी-झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02287 सियालदह-बीकानेर अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 05483 अलीपुर द्वार-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02311 हावड़ा-कालका निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ -मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 04218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 05956 दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 04038 दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी दृप्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02452 नई दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 03484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।
- गाड़ी सं 02876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।
- निरस्तीकरण
15 अक्टूबर को यात्रा प्रारम्भ कर रही गाड़ी सं 2180-2179 आगरा- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।