मऊ। रविवार को जनपद के ब्रह्मस्थान मुहल्ले स्थित भाजपा नेता संजीव जायसवाल “डिम्पल” की चाची के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पत्नी डॉ अमिता बिरला ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वे अपनी समधन शारदा जायसवाल की ब्रह्मभोज में श्रद्धांजलि देने आई थी।
गौरतलब हो कि गत 28 सितम्बर को शारदा जायसवाल पत्नी इंजीनियर जयप्रकाश जायसवाल का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व उनकी धर्मपत्नी डा. अमिता बिरला की समधन थी। रविवार को मऊ के ब्रह्मस्थान स्थित उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा व ब्रह्मभोज में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही देर शाम तक चले श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, बसपा सांसद के प्रतिनिधि गोपाल राय, माधवेश पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह, अशोक सिंह, डॉ एच एन सिंह, अखिलेश तिवारी, ब्रह्मानंद सिंह, संजय पांडेय, जितेंद्रनाथ पांडेय, राकेश कुमार तिवारी, शिव जी राय प्रदीप सिंह, अखिलेश राजभर सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों सहित लोग इत्यादि शामिल रहे।