लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनके चित्र पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल जी तथा मुख्यमंत्री जी ने चर्खा चलाया व गांधी के प्रिय भजनों का आनन्द लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांधी आश्रम में खादी के वस्त्र खरीदे तथा उसका भुगतान किया।
कार्यक्रम के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्रदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव खादी ग्रामोद्योग, एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गांधी आश्रम के कर्मचारी उपस्थित थे।