हीरो मोटोकॉर्प का ‘राइड फॉर रियल हीरोज अभियान

हीरो मोटोकॉर्प का ‘राइड फॉर रियल हीरोज अभियान

नयी दिल्ली । दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज ‘राइड फॉर रियल हीरोज नामक एक प्रतीकात्मक विश्वव्यापी राइड की घोषणा की जिसका उद्देश्य पूरे विश्व में अग्रिम पंक्ति के हेल्थकेयर  योद्धाओं का सम्मान करना है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ‘राइड फॉर रियल हीरोज में भाग लेने वाले राइडर्स पूरे विश्व में 100 छोटे-बड़े शहरों में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों सहित स्वास्थ्यसेवा कर्मियों के बीच कोविड19 किट्स का वितरण करेंगे। कोविड-19 किट में स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए आवश्यक एन 95 मास्क, निजी सुरक्षात्मक सामग्रियाँ, सैनिटाईजार, दस्ताने, आईआर थर्मामीटर जैसी वस्तुएँ रखी गई हैं। ‘राइड फॉर रियल हीरोज 2 अक्टूबर को भारत, बंगलादेश, नेपाल, ग्वाटेमाला, कोलंबिया, बोलीविया, नाइजीरिया, यूगांडा, केन्या, दक्षिण अफ्रीका, टर्की, युएई और अन्य देशों में 100 शहरों में आयोजित होगा। राइड के सहभागी प्रत्येक शहर में 100 किलोमीटर बाइक चलाएंगे।

इस आयोजन, राइड फॉर रियल हीरोज  में भाग लेने के लिए ग्लैमर, एक्सप्लस 200, और एक्सट्रीम के ग्राहक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 29 सितम्बर, 2021 है।

शेखर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com