नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात को अचानक बिना पूर्व सूचना के संसद के नये भवन के निर्माण स्थल पर जाकर कार्य में प्रगति की जानकारी ली।
श्री मोदी रात करीब पौने नौ बजे संसद भवन परिसर में पहुंचे। प्रधानमंत्री के आने के बारे में उनकी सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों और संसद के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। निर्माण स्थल पर इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारी अचानक प्रधानमंत्री को देख कर हतप्रभ रह गये।
श्री मोदी ने विभिन्न बिन्दुओं पर निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी ली। इंजीनियरों ने उन्हें मानचित्र के माध्यम से निर्माण योजना और समयसीमा के बारे में बताया।
बताया गया है कि श्री मोदी ने सेंट्रल विस्टा के निर्माण कार्यों में प्रगति की भी जानकारी ली।
श्री मोदी नये संसद भवन के निर्माण स्थल पर करीब एक घंटे रहे।