अवध डिपो की बस में लगी आग, जांच के आदेश

अवध डिपो की बस में लगी आग, जांच के आदेश

लखनऊ। लखनऊ में कचहरी मार्ग पर बने डिपो कार्यशाला पर गुरुवार की सुबह अवध डिपो की जनरथ एसी बस में अचानक से आग लग गयी। घटना की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने तकरीबन एक घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

अवध डिपो के एआरएम आरएन गोस्वामी ने बताया कि रुपईडिहा कानपुर रुट पर चलने वाली एसी बस में सुबह लगी आग पर काबू पा लिया गया है। घटना के संबंध में जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि बस कार्यशाला में खड़ी थी और पूर्णरुप से स्वस्थ्य गाड़ी है। बीते कुछ 15 दिनों में उन्होंंने खुद ही बसों की मौजूदा स्थिति की जांच की है। घटना के बारे में बस चालक के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। जांच के बाद कार्यवाही होगी।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एसी बस के पिछले हिस्से में आग लगी और ऊंचा धुंआ उठने लगा। आग लगने की सूचना कार्यशाला पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फायर सर्विस विभाग को दिया। करीब 10 मिनट में ही फायर सर्विस वाहन मौके पर आ गये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com