लखनऊ। कांग्रेस के विधान परिषद में नेता एमएलसी दीपक सिंह ने अपने सरकारी आवास पर लकड़ी और कोयला पर भोजन पकाने के लिए चूल्हा की मांग की है। दीपक सिंह ने गैस सिलेन्डर के मंहगे मूल्य का विरोध करते हुए बहुखंडी मंत्री निवास के व्यवस्था अधिकारी को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि वह डालीबाग में बहुखंडी मंत्री निवास के बी ब्लाक के 403 फ्लैट में रहते है और उन्हें लकड़ी कोयला पर भोजन पकाने के लिए चूल्हा उपलब्ध कराया जाये।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में घरेलू गैस सिलेन्डर की कीमत से काफी सस्ती जलौनी वाली लकड़ी और कोयला है। जिसे लेने पर पांच सौ रुपये में महीने का काम चल जायेगा। 975 रुपये को सिलेन्डर महीने में दो बार बदलवाना पड़ रहा है। यहां रहने वाले अन्य जनप्रतिनिधि भी यही चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 से पहले महंगें सिलेन्डर से निजात मिलने की सम्भावना नहीं है। इसके लिए व्यवस्था अधिकारी तत्काल कार्यवाही कर चूल्हा उपलब्ध करायें।