नई दिल्ली। लगातार तेजी के घोड़े पर सवार भारतीय शेयर बाजार ने आज एकबार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाया है। आज का कारोबार शुरू होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना डाला। सेंसेक्स ने पहली बार 58,400 अंक के ऊपर कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं निफ्टी ने 17,400 अंक के करीब से कारोबार शुरू किया और थोड़ी ही देर में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 17,400 अंक के दायरे को पार कर लिया।
आज कारोबार की शुरुआत होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने जोरदार तेजी दिखाई। सेंसेक्स 281.67 अंक की मजबूती के साथ 58,411.62 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर खुला। आज का कारोबार शुरू होने के बाद 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 58,464 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स में जोरदार गिरावट भी आई। जिसके कारण ये सूचकांक गिरकर 58,357 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर लिवाली तेज हो गई और 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 385.90 अंक की छलांग के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 58,515.85 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बाजार में इस स्तर पर मुनाफावसूली हुई और सेंसेक्स ने दोबारा गोता लगाया। जिसकी वजह से सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स 165.90 अंक की मजबूती के साथ 58,295.42 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में आज 75.75 अंक की उछाल के साथ 17,399.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही लगातार उतार और चढ़ाव का सामना करने की वजह से निफ्टी भी ऊपर और नीचे की दौड़ लगाता रहा। अभी तक के कारोबार में ही निफ्टी में लिवाली और बिकवाली के दो जोरदार दौर पूरे हो चुके हैं। खरीदारी पर होने पर निफ्टी में अभी तक 105.95 अंक तक की तेजी आ चुकी है। जिसके बल पर निफ्टी अभी तक के सर्वोच्च स्तर 17,429.55 अंक के स्तर तक पहुंच चुका है। वहीं बिकवाली होने पर निफ्टी आज के टॉप लेवल से 61.90 अंक का गोता लगाकर 17,366.65 अंक के स्तर तक भी लुढ़क चुका है। लिवाली और बिकवाली के बीच निफ्टी सुबह 10.30 बजे 53.65 अंक की मजबूती के साथ 17,377.25 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 277.41 अंक की तेजी के साथ 58,129.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 89.45 अंक की मजबूती के साथ 17,323.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 229.28 अंक चढ़कर 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 58,359.23 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 116.40 अंक उछलकर 17,440 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।