लखनऊ। 19 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन एन0सी0सी0 के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में दिनांक 03 सितम्बर 2021 को कमलापुर स्थित राजा बहादुर डा0 सूर्यबक्ष सिहं इंटर कालेज में 20 छात्राओं का एन0सी0सी0 कैडेट के रूप में चयन हुआ।
एन0सी0सी0 के प्रति युवा छात्राओं का बढता रूझान आज स्पष्ट रूप से देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद जहां लगभग 100 युवा छात्राएं एन0सी0सी0 में शामिल होने के लिए उत्सुक नजर आयीं। वहीं विद्यालय के लगभग 2000 छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया को देखने के लिए मौजूद रहे।
विद्यालय की ए0एन0ओ0 ले0 स्नेहलता ने कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में छात्राओं का चयन किया। चयन प्रक्रिया में 400 मी0 की दौड, 20 पुषअप और लिखित परीक्षा इत्यादि शामिल था। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डा सुरेश तिवारी ने कमान अधिकारी को विद्यालय और वहां चल रही एन0सी0सी0 की स्थिति से भी अवगत कराया । बटालियन के सुबेदार मेजर ताज बहादुर सिंह, जी0सी0आई0 ज्योत्षना जोशी व अन्य पी0आई0 स्टाफ भी मौजूद थे।