आज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया भले ही स्कोरबोर्ड पर जीती हुई नज़र आए लेकिन हकीकत में हॉंग कॉंग ने उसे चारों खाने चित कर दिया है. इस मैच को भारत ने 26 रनों से जीत लिया लेकिन हॉंग कॉंग ने ये बता दिया कि वो किसी भी बड़े प्रतिद्वंदी को मुश्किल में फंसाने का दम रखते हैं.
बीते दिन मंगलवार के एशिया कप 2018 में हॉंग कॉंग ने अपना पहला मैच खेलने उतरी टीम इंडिया पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया. इससे भारतीय टीम की कमियां और कमजोरियां भी साफतौर पर देखी गई. हालांकि बेहतरीन शतक के साथ फॉर्म में लौटे शिखर धवन को ऐसी उम्मीद है कि भारत आज पाकिस्तान के खिलाफ एक बदली हुई टीम की तरह मैदान पर उतरेगा.
धवन ने मैच के बाद कमज़ोर नज़र आई टीम इंडिया पर कहा कि ‘टीम मैनेजमेंट का प्लान जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम देना का था. लेकिन जब वो वापस आएंगे(पाकिस्तान के खिलाफ) तो चीज़ें एक बार फिर से बदल जाएंगी.’
आपको बता दें कि हॉंग कॉंग के खिलाफ भारत अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर नहीं उतरा था. उसने बुमराह, पांड्या, केएल राहुल और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया था.
हालांकि इसके अलावा धवन ने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम को सतर्क रहने की ज़रूरत है. धवन ने कहा, ‘भले ही प्रदर्शन उस स्तर का नहीं था. लेकिन भारत एक मजबूत टीम है. पाकिस्तान के खिलाफ हमारी शुरुआत बेहद ज़रूरी होगी. क्योंकि अगर पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिलेगी तो इससे हमें फायदा होगा.’
लंबे वक्त से एक बड़ी पारी के लिए जूझ रहे धवन ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक लगाने के बाद कहा, ‘मैं हमेशा की तरह कड़ी मेहनत और संयम के साथ काम ले रहा हूं. क्योंकि मुझे पता रनों ज़रूर बनेंगे. मैं बहुत ज्यादा रिस्क लेने के बारे में नहीं सोचता और गेंद के हिसाब से उसे खेलता हूं. हालांकि उन्होंने अच्छे एरिया में गेंदबाज़ी की. पिच भी स्लो थी.’