नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने सप्ताह भर बाद कीमतों में एक दिन राहत दी, पर अब दूसरे दिन दोनों ईंधनों के दाम स्थिर रखे। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 88.77 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.39 रुपये, 99.08 रुपये और 101.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 96.33 रुपये, 93.38 रुपये और 91.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी।
उल्लेखनीय है कि मैक्सिको के ऑफशोर प्लेटफार्म पर हुए हादसे के बाद बाजार धीरे-धीरे संकट से उबर रहा है। इसलिए कच्चे तेल के बाजार में बुधवार को नरमी दिखी। अमेरिकी बाजार में कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 1.30 डॉलर प्रति बैरल घटकर 71.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.81 डॉलर प्रति बैरल की नरमी के साथ 67.59 डॉलर पर बंद हुआ था।