मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में रविवार को सुबह फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी कोहली को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि शनिवार को अरमान कोहली ने हाजी अली इलाके में राजू सिंह नामक ड्रग पेडलर से 25 ग्राम ड्रग लिया था। इसके बाद अंधेरी स्थित अरमान कोहली के घर पर एनसीबी की टीम ने छापे मारी की थी और कोहली से पूछताछ की थी।इसके बाद आज सुबह अरमान कोहली को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एनसीबी की टीम ने टीवी कलाकार गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया था। गौरव की गिरफ्तारी एजाज खान की निशानदेही पर की गई। इसी दौरान एनसीबी टीम को पता चला कि अरमान कोहली भी हाजी अली में राजू सिंह से ड्रग खरीदते हैं। इसी वजह से एनसीबी के टीम ने शनिवार को ही राजू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था। उससे मिली जानकारी के बाद ही आज अरमान कोहली को भी गिरफ्तार किया गया है।