गुवाहाटी। नगर के बाहरी इलाका सोनापुर थाना क्षेत्र के नजीराखाट स्थित टोल प्लाजा के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया है। इसकी कीमत लगभग सात करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि खुफिया विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात को पुलिस ने चेकिंग अभियान अभियान चलाया था। तभी मणिपुर से गुवाहाटी की ओर आ रही एक बोलोरो कार को रोक कर तलाशी लेने में एक किलो दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसे कार के बैक लाइट, डेक्स बोर्ड के अलावा कार के अन्य हिस्सों में बड़ी ही शातिरआना अंदाज में छिपाकर लाया जा रहा था। हेरोइन की तस्करी के आरोप में कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाद में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गुवाहाटी से दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 7 से 7.50 करोड़ रुपये है। पुलिस सभी छह आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।