टोक्यो। भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने पैरालिंपिक 2020 में टेबल टेनिस इवेंट में भारत को पहला पदक दिला दिया है। भविना ने महिला एकल के क्लास-4 में रजत पदक जीता।
भविना को स्वर्ण पदक मुकाबले में चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग के हाथों 11-7, 11- 5, 11-6 से हार का सामना करना पड़ा।
रजत पदक जीतने के साथ ही इतिहास भी रच दिया। वह पैरालंपिक खेलों के इतिहास में देश के लिए पदक जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले दीपा मलिक ने साल 2016 के रियो पैरालंपिक में गोला फेंक स्पर्धा में 4.61 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता था।
बता दें कि भविना ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 3-0 से हराया सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भविना ने केवल 17 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था। वहीं, उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को 3-0 से हराया था।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, भाविना पटेल ने पैरालिंपिक में रजत पदक जीत कर भारतीय दल और खेलप्रेमियों को प्रेरित किया है। आपके असाधारण दृढ़ संकल्प और कौशल ने भारत को गौरवान्वित किया है। इस असाधारण उपलब्धि पर आपको मेरी बधाई।
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, टोक्यो पैरालंपिक्स में महिला टेबल टेनिस में रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल को हार्दिक बधाई। आपकी सफलता भारतीय दल और देश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी। भावी सफलताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, असाधारण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया। वह एक ऐतिहासिक रजत पदक घर ला रही हैं। उसके लिए उन्हें बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी।