मेरठ। मेरठ में शनिवार को नगर निगम के वार्ड 80 के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पार्षद जुबेर अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
मेडिकल थाना क्षेत्र के संतोष हॉस्पिटल के पास शास्त्री नगर में नगर निगम के पार्षद जुबेर अंसारी रहते थे और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पार्षद थे। वे प्रॉपर्टी डीलर भी थे। शनिवार को जुबेर अपने घर में ताला लगाकर स्कार्पियो में जाने के लिए खड़े थे। इतने में ही बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया और फरार हो गए। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी में पार्षद से पास से देहरादून की एक प्रॉपर्टी के कागजात मिले। इससे लग रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में पार्षद की हत्या हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।