लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माफिया और विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह ने आज अपने पुत्र के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
मुहम्मदाबाद विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी शनिवार की सुबह ही समाजवादी पार्टी के कार्यालय में गाजीपुर जिले की बैठक में शामिल हुए। बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की नीतियों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बातों को रखा।
बैठक के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके बेटे मन्नू अंसारी से मुलाकात हुई और अखिलेश ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलायी। सिबगतुल्लाह ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने के लिए अपने परिवार और सहयोगियों के साथ पूरी मेहनत करने की बात की।