बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप का पहला मुकाबला हारने के बाद श्रीलंका को मालूम था कि यहां बने रहने के लिए उसे सोमवार को अबूधाबी में ग्रुप-बी के मुकाबले में अफगानिस्तान को हराना आसान नहीं होगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही। अफगानिस्तान के युवा जांबाजों ने श्रीलंकाई शेरों का शिकार करके उन्हें एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमत शाह के 72 और अहसानुल्लाह जनत के 45 रन की बदौलत 50 ओवर में 249 रन बनाए। जवाब में राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान जैसे विश्व के शीर्ष स्पिनरों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज टिक नहीं सके और 41.2 ओवर में 158 रन पर टीम ऑलआउट हो गई। नतीजतन, पांच बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका 91 रन से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान की यह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में पहली जीत है जबकि उसने वेस्टइंडीज को पांच मैचों में तीन बार, वहीं बांग्लादेश को पांच मैचों में दो बार शिकस्त दी है। इसके अलावा एशिया कप के इतिहास में यह श्रीलंका की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है।
श्रीलंका की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इस टीम का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं। आप भी देखिए कि फैंस कैसे-कैसे ट्वीट कर रहे हैं।