नई दिल्ली। आखिरकार सरकार की सख्ती का असर दिखा। आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल के गत दो दिनों से ‘अनुपलब्ध’ रहने के बीच इंफोसिस ने देर शाम कहा कि इसका आपात रखरखाव पूरा कर लिया गया है। इंफोसिस ने ट्वीट कर कहा कि अब यह 9 बजे रात से उपलब्ध है।
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने पोर्टल बनाने वाली कंपनी इंफोसिस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सलिल पारेख को समन भेजकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष सोमवार को उपस्थित होने को कहा है।
इंफोसिस इंडिया की बिजनेस यूनिट के ट्विटर हैंडल ‘इंफासिस इंडिया बिजनेस’ ने रविवार देर शाम को ट्वीट कर कहा कि आयकर विभाग के पोर्टल का आपात रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है। अब यह पोर्टल 9 बजे से फिर से उपलब्ध है। करदाताओं को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है।
गौरतलब है कि देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस द्वारा आयकर विभाग के आईटीआर दाखिल करने के लिए विकसित नए पोर्टल www.incometax.gov.in को 7 जून, 2021 को शुरू किया गया था। लेकिन, इस पोर्टल में शुरुआत से ही दिक्कतें आ रही हैं। यूजर्स लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि या तो पोर्टल उपलब्ध नहीं है या बहुत धीमी रफ्तार से काम कर रहा है। वहीं, आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि पोर्टल शनिवार से ही उपलब्ध नहीं है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल में लगातार आ रही दिक्कतों के बीच वित्त मंत्रालय ने पोर्टल बनाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के एमडी एवं सीईओ सलिल पारेख को आज तलब किया है। पारेख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। उन्हें वित्त मंत्री को बताना होगा कि दो महीने बाद भी पोर्टल पर समस्याएं क्यों बनी हुई है और उनका समाधान क्यों नहीं हो पा रहा है।