पीएम मोदी आज वाराणसी को रिटर्न गिफ्ट में देंगे 557 करोड़ रुपए…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपना 68 वां जन्मदिन वाराणसी में सेलिब्रेट किया. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र है और यहां सभी ने धूमधाम से मिलकर पीएम का जन्मदिन मनाया. पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर वाराणसी में स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. अब बारी है उनके रिटर्न गिफ्ट देने की. रिपोर्ट्स की माने तो पीएम आज अपने संसदीय क्षेत्र को 557 करोड़ रुपए का रिटर्न गिफ्ट देंगे.

जी हां… इतना बड़ा रिटर्न गिफ्ट तो शायद ही आज तक किसी ने दिया हो… पीएम मोदी अपना 68वां जन्मदिन मनाने के लिए दो दिन के लिए वाराणसी में ही रहेंगे. आज बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में उनका कार्यक्रम है. बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में पीएम मोदी एक जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं और इसके साथ ही वो यहां अपने जन्मदिन के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर 557 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं की भी सौगात देंगे. बीएचयू में कार्यक्रम खत्म होते ही पीएम मोदी वाराणसी से रवाना हो जाएंगे. 

कहां खर्च होंगे 557 करोड़ रूपए-

-362 करोड़ रूपए शहरी विद्युत सुधार कार्य, पुरानी काशी में

-84.61 करोड़ रूपए 3722 मजरो में विद्युतीकरण के काम में

9.90 करोड़ रूपए सिंगल फेज के 90 हजार मीटर लगाने के काम में

-2.80 करोड़ रूपए 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बेटावर के निर्माण में

-2.58 करोड़ रूपए 33 केवी विद्युत उपकेंद्र कुरुसातो के निर्माण में

-2.74 करोड़ रूपए नागेपुर ग्राम पेयजल योजना में

-20 करोड़ रूपए बीएचयू में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में

-14.10 करोड़ रूपए बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना में

-34 करोड़ रूपए रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आफ्थेल्मोलाजी में

-23.08 करोड़ रूपए 132 केवी विद्युत उपकेंद्र चोलापुर के निर्माण में

-98 लाख रूपए कुंभकारी उद्योग के तहत 260 विद्युत चालित चाक, आधुनिक भट्ठी में

-53.25 लाख रूपए हनी मिशन के तहत 500 मधुमक्खी बॉक्स में

-7.50 लाख रूपए खादी व सोलर वस्त्र के अंतर्गत 3 रेडीबार्प मशीन में

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com