उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें : पढ़ें एक क्लिक में

बायोमेट्रिक तकनीक का दुरुपयोग कर हेराफेरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने खाद्य एवं रसद विभाग के डेटा सर्वर में छेड़छाड़ कर अनाधिकृत व्यक्ति के आधार संख्या का प्रयोग करके राशन वितरण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित क्र्रिश्चियन कालेज चैराहे के पास आमिर, अल्तमश और पुष्पेन्द्र नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक कम्प्यूटर तथा दो ई-पास मशीनें बरामद की गयी हैं।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में राशन कोटेदारों की दुकानों पर ई-पास मशीनों से राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिये बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण तकनीक का दुरुपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में आयी शिकायत की जांच में पाया गया था कि एक ही आधार संख्या पर एक ही दुकान में कई बार, भिन्न-भिन्न दुकानों में कई बार तथा कई जनपदों में एक ही आधार संख्या प्रयोग किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से की गयी पूछताछ पर मालूम हुआ कि विभिन्न राशन कार्ड विक्रेता अपनी ई-पास मशीन को किसी एक जगह ले जाकर आपरेटर, पूर्ति निरीक्षक की लागिन आईडी तथा पासवर्ड से खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर जाते थे और राशन कार्ड मैनेजमेन्ट सिस्टम से वेबसाइट को खोलकर लागिन कर लेते थे। साथ ही सम्बन्धित राशन विक्रेता का डेटा खोल लिया जाता था।

उसके बाद राशन कार्ड के सापेक्ष आधार कार्ड को एडिट कर उसकी आधार संख्या डाली जाती थी, जो भौतिक रूप से वहाॅ मौजूद होता था। उसके बाद उसे सेव कर लिया जाता था, जो खाद्य विभाग के डेटा बेस में अपडेट हो जाता था। उसके बाद सम्बन्धित ई-पास मशीन में मौजूद व्यक्ति का उसी राशन संख्या के सापेक्ष अंगूठा लगाकर लेन-देन कर लिया जाता था। अभियुक्तों के विरूद्ध साईबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रावण से मेरा कोई नाता नहीं-मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पिछले साल मई में सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में हुई जातीय हिंसा के मामले में गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों रिहा किये गये ‘भीम आर्मी‘ के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण के साथ कोई नाता होने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ में तो कुछ लोग अपने बचाव में और कुछ लोग खुद को नौजवान दिखाने के लिये कभी मेरे साथ भाई-बहन का तो कभी बुआ-भतीजे का रिश्ता जोड़ रहे हैं।

बसपा मुखिया ने रविवार को यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि सहारनपुर के शब्बीरपुर में हुई हिंसा के मामले में अभी हाल में रिहा हुआ व्यक्ति (चंद्रशेखर उर्फ रावण) उनके साथ बुआ का नाता जोड़ रहा है। दरअसल, उनका कभी भी ऐसे लोगों के साथ कोई सम्मानजनक रिश्ता नहीं कायम हो सकता। अगर ऐसे लोग वाकई दलितों के हितैषी होते तो अपने संगठन खड़े करने के बजाय बसपा से जुड़ते। विदित हो कि मई 2017 में सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा के मामले में गिरफ्तार किये गये ‘भीम आर्मी‘ के संस्थापक चंद्रशेखर को पिछली 14 सितम्बर को रिहा किया गया था। रिहाई के बाद उन्होंने कहा था कि मायावती उनकी बुआ हैं और उनका उनसे कोई विरोध नहीं है।

अटलजी के निधन को सियासी फायदे के लिए भुना रही है भाजपा-मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। बसपा मुखिया ने भाजपा पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन तक को अपने सियासी फायदे के लिये भुनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने वाजपेयी के पदचिह्नों पर चलकर सरकार चलायी होती तो देश में धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक वारदात नहीं होतीं और ना ही लोकतंत्र के स्थान पर भीड़तंत्र का राज होता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज देश में ‘माॅब लिंचिंग’ की घटनाओं को दलितों तथा मुसलमानों के प्रति भाजपा के पक्षपातपूर्ण रवैये का नतीजा करार देते हुए इसे इस पार्टी की मूलभूत नीति का हिस्सा बताया और कहा कि इस दल के सत्ता मंे आने के बाद यह सिलसिला खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है।

बसपा मुखिया मायावती ने रविवार को यहां पत्रकारवार्ता में कहा कि देश के भाजपा शासित राज्यों में कथित गोरक्षा के नाम पर माॅब लिचिंग यानी भीड़ तंत्र की बढ़ती प्रवृत्ति लोकतंत्र को कलंकित कर रही है, फिर भी सरकारें उदासीन लापरवाह बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह सब काम देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुस्लिमों और ईसाइयों आदि के मामले में भाजपा की सरकारों का प्रारम्भ से ही चल रहा, संविधान की मंशा के विरुद्ध काफी पक्षपातपूर्ण और सौतेले रवैये का ही परिणाम है, जो कि उसकी मूलभूत नीति का हिस्सा है और जो उनके सरकार में आने के बाद खतरनाक तरीके से बढ़ता गया। बसपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार बन जाने के बाद जिस तरह लोकतांत्रिक आंदोलनों को कुचलने के लिये सरकारी जुल्म-ज्यादती और आतंक का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही सरकारी संरक्षण में जिस तरह का घोर अन्याय और भेदभाव हो रहा है, यह उसकी जातिवादी मानसिकता को जाहिर करता है। खासकर एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ गत दो अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा किये गये ‘भारतबंद’ के बाद से दमन चक्र लगातार चल रहा है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि राफेल विमान खरीद मामले में जनता को अब तक कोई संतोषजनक जवाब दे पाने में विफल साबित हुई भाजपा लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख प्रलोभन भरी घोषणाएं करके और तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल रही है। इससे चुनाव में भाजपा को कोई खास लाभ नहीं मिलेगा। जनता समझ चुकी है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में किये गये तमाम वादों को भाजपा ‘गधे के सिर से सींग’ की तरह भुला चुकी हैं। मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार ने काफी अपरिपक्व तरीके से नोटबंदी करके आर्थिक इमर्जेंसी लगायी, जिससे मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और मेहनतकश लोगों का उत्पीड़न हुआ और 100 से ज्यादा गरीबों की मौत हो गयी। अब भाजपा के पास नोटबंदी के नाम पर सान्त्वना देने के लिये भी कुछ नहीं बचा है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों ने नोटबंदी की हकीकत उजागर कर दी है। भाजपा सरकार को कम से कम अब तो इस राष्ट्रीय त्रासदी को अपनी गलती मानकर माफी मांग लेनी चाहिये।

बसपा प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव और उससे पहले कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव मंे विपक्षी दलों की यह कोशिश होगी कि भाजपा को किसी भी कीमत पर सत्ता में आने से रोका जाए। इसके लिये गठबंधन करके चुनाव लड़ने की बात भी हो रही है। हमारी पार्टी गठबंधन के खिलाफ नहीं है, लेकिन इस बारे में उसका शुरू से ही स्पष्ट नजरिया है कि वह किसी भी दल के साथ तभी कोई गठबंधन करेगी, जब उसे सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। वरना हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ना बेहतर समझती है।

दोहरी हत्या के सजायाफ्ता कैदी की मौत

बहराइच। जिला जेल में शनिवार को दोहरी हत्या के सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक कैदी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। दो महीने के अंतराल में जिला कारागार में निरूद्ध चैथे कैदी की मौत है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू करा दी है।

जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र निवासी यूसुफ के दो भाइयों की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। प्रतिशोध में यूसुफ ने दो लोगों की हत्या की थी। 2014 में लखीमपुर की अदालत द्वारा यूसुफ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और बहराइच जेल में निरूद्ध किया गया था। बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी अंतर्गत मूढ़ा निजाम गाँव निवासी यूसुफ (60) की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान यूसुफ की मौत हो गयी। जेल प्रशासन ने समय से मृतक के परिजनों को सूचना दे दी थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उधर, मृतक यूसुफ के बहनोई शाहिद अली ने आशंका व्यक्त की है कि यूसुफ की जेल में हत्या की गयी है। रिश्तेदारों ने जेल परिसर के बाहर जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर न्यायिक जांच की मांग की है।

रोडवेज बस कंडक्टर से बदमाशों ने लूटी नगदी

एटा। जिला मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर में यूपी रोडवेज की अलीगढ़ बौद्ध विहार डिपो की बस के कंडक्टर संतोष से दो सशस्त्र बाइक सवार लुटेरो ने हथियारों की नोक पर टिकट के 22 हजार रुपये नकद व टिकट, टिकट काटने की मशीन, मोबाइल लूट लिया। बीती रात कन्डकटर संतोष एटा स्थित वर्कशॉप पर बस खड़ी कर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते मंे सशक्त मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने  उसे लूट लिया और फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली नगर में दर्ज कर ली गई हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है।

किसानों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया राज बब्बर ने

लखनऊ। किसान महापंचायत में उप्र कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद राजबब्बर ने कहा कि आपके समक्ष मैं एक किसान की हैसियत से खड़ा हूं तथा आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आपकी मांगों के सम्बन्ध में निर्णायक लड़ाई लड़ूंगा। अपने बीच आप मुझे कभी भी एक राजनेता की हैसियत से नहीं एक किसान की हैसियत से पायेंगे। महापंचायत द्वारा 25 सूत्रीय ज्ञापन का प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष ने भरपूर समर्थन करते हुए सरकार को सचेत किया कि गंभीरतापूर्वक इनकी मांगों केा मानकर उस पर अविलम्ब प्रभावशाली कार्यवाही करें।

श्री बब्बर रविवार को यहां भारतीय किसान यूनियन (अरा.) लोकतांत्रिक द्वारा आहूत की गयी किसान महापंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। इसके पूर्व किसान महापंचायत ने सरकारी अधिकारियों के विरूद्ध असन्तोष व्यक्त करते हुए नाराजगी व्यक्त की कि जिला, तहसील एवं थानों पर किसानों की कोई भी सुनवाई यह अधिकारी नहीं करते हैं। सरकार लाख दावे कर रही है कि गांवों में 18 घंटे बिजली मिल रही है परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के वायदे के अनुसार 18 घंटे बिजली कहीं नहीं मिल रही है। हरदोई एवं लखीमपुर जनपद के कई गांवों में विद्युतीकरण के नाम पर सिर्फ खम्भे लगे हैं अभी तक विद्युत लाइन नहीं डाली गयी है। हरदोई जनपद के विकास खण्ड भरावन में ग्रामसभा छावन से तुलसीपुर एवं ब्लाक कोथावां के लिए भीखपुर ऐमा के मढ़िया गांव को जाने के लिए आज तक कोई रास्ता नहीं बना। किसानों ने यह भी मांग की कि उप्र सरकार बाढ़ से प्रभावित विस्थापित परिवारों को पुर्नस्थापित करने हेतु उप्र बाढ़ एवं पुर्नवास आयोग का गठन करे। किसानों का टोल टैक्स माफ किया जाए। किसानों को नलकूप का कनेक्शन निःशुल्क दिया जाय। गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से न होने पर डीजल पर सब्सिडी दें जिससे सिंचाई सुलभता से हो सके। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार उपज का लाभकारी मूल्य डेढ़ गुना दिया जाए। किसानों की आर्थिक स्थिति के आधार पर उनका सभी प्रकार का कर्ज माफ किया जाए। बाढ़ ग्रस्त इलाकों के किसानों से सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की वसूली न की जाय एवं उन्हें बाढ़ राहत सामग्री के साथ उनके पुर्नवास की व्यवस्था होनी चाहिए जिनकी संख्या इस समय लगभग एक लाख है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई हेतु निःशुल्क मिट्टी का तेल लैम्प जलाने हेतु उपलब्ध कराया जाय। भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चैहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए किसानों की उक्त मांगें पुरजोर तरीके से रखी, जिसका प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने पूर्ण समर्थन किया।

अचार फैक्ट्री के सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत 

गाजियाबाद। जिले के ट्रोनिका सिटी इलाके में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। इसमें से दो पिता-पुत्र बताए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब अचार फैक्ट्री के टैंक की सफाई का काम चल रहा था। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी देर की कवायद के बाद दीवार तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाले गया। जानकारी के अनुसार, ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की चर्च कालोनी के दौलतपुरा मौहल्ले में लवकुश (60) की मकान में ही आचार बनाने की एक फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से मकान के बेसमेंट में चल रही अचार फैक्ट्री के अचार गलाने के लिए बहुत बड़ा एक टैंक बनाया गया था। रविवार की सुबह टैंक की सफाई करने के लिए फैक्ट्री का मालिक लवकुश (60) व उसका पुत्र प्रवीण कुमार (35) और पड़ोसी रामदुबे (45) उतरे थे। कुछ देर बाद ही टैंक में केमिकल की गैस से तीनों का दम घुटने लगा तब उन्होंने शोर मचाया। आवाज सुनकर लोगों ने दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। इसी दौरान तीनों की टैंक में दम घुटने से मौत हो गई।

मुलायम को बनायेंगे मोर्चा का अध्यक्ष-शिवपाल

बाराबंकी। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कहा कि वे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की सहमति के बाद उन्हें मोर्चा की कमान सौंप देंगे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मुलायम सिंह यादव की सहमति से ही उन्होंने सेकुलर मोर्चा बनाया है। अब यह कदम आगे बढ़ चुकी है यह पीछे नहीं हटेंगे। जल्द ही नई पार्टी के नाम व झंडे के लिए चुनाव आयोग को आवेदन किया जायेगा।

समाजवादी पार्टी से बगावत कर चुके शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्हें सपा की विधान मंडल की बैठक में नहीं बुलाया जाता था इसलिए मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे सारे विकल्प खुले रहेंगे। अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी पार्टी की तैयारी पर उन्होंने बताया हम समान विचारधारा वाली छोटी पार्टियों के साथ मिलकर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम समाजवादी और सेकुलर मूल्यों के साथ चुनाव में उतरेंगे और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। नेताजी का आशीर्वाद मेरे साथ है।

राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करे केन्द्र-विहिप

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने रविवार को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से मांग की कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में आने वाली कानूनी अड़चनों के निराकरण के लिये जरूरी कदम उठाये। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने पत्रकारों से कहा कि विवादित ढांचे के ढहने के साथ ही रामजन्मभूमि पर रामलला की स्थापना कर दी गयी थी। अब वहां पर स्थापित मंदिर को भव्यता देना बाकी है जिसके लिये केन्द्र सरकार को तमाम कानूनी अड़चनों को दूर करने की पहल करनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर को नयी दिल्ली में साधु संत रामजन्मभूमि के बैनर तले जल्द मंदिर निर्माण के बारे में रणनीति पर फैसला करेंगे। साधु संतों की बैठक के बाद विहिप राममंदिर आंदोलन की भावी रणनीति बनायेगी। मंदिर निर्माण के लिये पत्थरों को तराशने का काम लगभग पूरा हो चुका है। परांदे ने कहा कि अगले साल प्रयाग कुंभ मेला के दौरान 31 जनवरी और एक फरवरी को आयोजित धर्म संसद में मंदिर निर्माण की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। धर्मांतरण के मुद्दे पर विहिप नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बडी तादाद में इसाई मिशनरियां भोले भाले लोगों को धर्म परिवर्तन के लिये मजबूर कर रही है जिस पर राज्य की योगी सरकार को संज्ञान लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के कई हिस्सों में मुस्लिम और अन्य संप्रदाय लोगों ने अपने मूल धर्म यानी हिन्दू धर्म में आने की मंशा जाहिर की जिसका उनका संगठन हृदय से स्वागत करता है। महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि बजरंग दल 25 सितम्बर से दो अक्टूबर के बीच अखिल भारतीय स्तर पर महिलाओं की संगठन में भर्ती करेगा। इससे पहले पिछले साल दल ने सदस्यता अभियान संचालित किया था जिसमें 32 लाख से अधिक लोग शामिल हुये थे। बजरंग दल ने इसके अलावा गौरक्षा, धर्मांतरण पर रोक और लव जेहाद जैसी कुरीतियों के खिलाफ भी मुहिम चलायेगा।

दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को हुई एक मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को मार गिराया। जानकारी के अनुसार इब्राहिम के जंगल में रविवार तडके हुई मुठभेड़ मे पचास-पचास हजार के इनामी बदमाश ओमपाल और विक्की को पुलिस ने मार गिराया। बदमाशों ने सरसावा क्षेत्र में एक खनन व्यापारी उमेश और उसके चालक का अपहरण कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर लिया और व्यापारी को मुक्त करा लिया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी दुष्यंत और रजनीश गोली लगने से घायल हो गये जिनका उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनो खतरे से बाहर बताये गये हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com