लखनऊ, 17 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल महोत्सव ‘स्पर्धा इण्टरनेशनल-2021’’ का ऑनलाइन उद्घाटन आज आस्ट्रेलिया के नेशनल रग्बी लीग के पूर्व कोच श्री बिल एण्डरसन ने किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय खेल महोत्सव में बहरीन, बांग्लादेश, बुल्गारिया, ओमान, थाईलैण्ड, वियतनाम एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के बाल खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। ‘स्पर्धा इण्टरनेशनल-2021’ के आॅनलाइन उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथियों, देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों व उनके शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री बिल एण्डरसन, पूर्व कोच, नेशनल रग्बी लीग, आस्ट्रेलिया, ने सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस आयोजित ऑनलाइन खेल समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समय में जबकि कोरोना महामारी के कारण बच्चे घरों में बन्द रहकर थक गये हैं, इस प्रकार के ऑनलाइन आयोजन बच्चों के उत्साहवर्धन, उनकी फिटनेस व उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने में बहुत मददगार हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘स्पर्धा इण्टरनेशनल-2021’ भावी पीढ़ी में विश्व शान्ति और विश्व एकता की भावना को विकसित करने की एक और कड़ी है। खेल भावना भावी पीढ़ी में एकता, सहयोग व अनुशासन की भावना को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका श्रीमती भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री रोशन गाँधी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। खेल समारोह ‘स्पर्धा इण्टरनेशनल-2021’ की संयोजिका व सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री ज्योत्सना अतुल ने देश-विदेश के सभी बाल खिलाड़ियों, खेल विशेषज्ञों एवं शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्री आर. पी. सिंह सीनियर कल, 18 अगस्त को सायं 5.00 बजे आयोजित ‘स्पर्धा इण्टरनेशनल-2021’ के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि थाईलैण्ड के एजूकेशन सुपरवाइजर श्री सोमदेव केट-इन समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।