नई दिल्ली। सिंगिंग रियलीटी शो इंडियन आइडल के सीजन-12 में जीत का खिताब उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने अपने नाम कर लिया, जबकि क्रमश दूसरे और तीसर स्थान पर अरुणिमा कांजीलाल एवं सायली कांबले रहीं। इसी तरह चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश, 5वें पर निहाल टोरो और शनमुखप्रिया छठे नंबर पर रहीं। उधर, पवनदीप की जीत पर उनकी ऑडियंस में बैठी उनकी मां काफी भावुक हो गईं।
रविवार देररात तक चले इस फाइल मुकाबले का परिणाम आने के बाद उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पवनदीप को जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बधाई संदेश देते हुए कहा कि ‘पवनदीप राजन जी को #IndianIdol जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपने सुरों से पूरे देश में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है और उत्तराखंड प्रदेश के नाम एक ओर बड़ी उपलब्धि हासिल करवाई है। आपके सफल आजीविका की कामनाएं करता हूं।
इस सीजन के आखिर दिन के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जहां सभी सितारों के परिवार के सदस्य इन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। वहीं, इनके अलावा अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए शो में मौजूद रहे।
दरअसल, ‘इंडियन आइडल’ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एपिसोड को पूरे 12 घंटों के लिए टेलीकास्ट किया गया है। संगीत के इस महासंग्राम में 6 महारथियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टोरो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया ने लंबा सफर तय किया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के पवनदीप ने कार्यक्रम प्रारंभ से ही अपनी जादुई गायकी से पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया था। पवनदीप को ‘इंडियन आइडल 12’ की खिताब के अलावा एक कार और 25 लाख रुपये भी इनाम में मिलेंगे।