लखनऊ, 14 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य ओलम्पियाड ‘ओडिशी इण्टरनेशनल-2021’ पूरे विश्व में एकता व शान्ति को पैगाम पहुँचाने के संकल्प के साथ आज सम्पन्न हो गया। आज सायं आयोजित ऑनलाइन पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले देश-विदेश के विजेता छात्रों की घोषणा की गई। जहाँ एक ओर, स्प्रिंगडेल सीनियर स्कूल, अमृतसर ने जीता ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व का परचम लहराया तो वहीं दूसरी ओर सीनियर वर्ग में मेजबान सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) ने एवं जूनियर वर्ग में स्प्रिंगडेल सीनियर स्कूल, अमृतसर ने चैम्पियन का खिताब जीता। विदित हो कि 11 से 14 अगस्त तक आयोजित चार दिवसीय ओडिशी इण्टरनेशनल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, मॉरीशस, नेपाल, कुवैत, जर्मनी, इण्डोनेशिया एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों की लगभग 35 छात्र टीमों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।
ला पोएसी (कविता लेखन व चित्रण) एवं किनो टेट्रास (सिनेमैटिक्स) प्रतियोगिताओं में स्प्रिंगडेल सीनियर स्कूल, अमृतसर के छात्रों ने प्रथम पुरस्कार अर्जित कर बाजी मारी तो वहीं दूसरी ओर एक्सॉटिका रेसीटेजिओन (ड्रामा) एवं इन्ट्रैसिंग डि डैंजा (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिताओं में ग्वालियर ग्लोरी हाईस्कूल, मध्य प्रदेश ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। इसी प्रकार स्टाइलिस्ट मॉडलिस्ट (कैरेक्टर इन द कॉस्ट्यूम) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डब्ल्यू.एच. स्मिथ मेमोरियल स्कल, वाराणसी को, ला डेलीब्रेशन (वाद-विवाद) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डेलही पब्लिक स्कल, भोपाल को, टैलेन्ट आर्टिस्टक (कार्टून मेकिंग) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) को एवं ला कोराल (समूह गान) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार होरिजन कालेज इण्टरनेशनल, श्रीलंका को मिला।
‘ओडिशी इण्टरनेशनल-2021’ के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस ओलम्पियाड के माध्यम से एकता की लहर जो प्रारम्भ हुई है उसे रुकना नहीं चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने देश-विदेश के बाल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इन मेधावी छात्रों में गजब की प्रतिभा है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने भी अपने सारगर्भित विचारों से प्रतिभागी छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
समापन समारोह में सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों व आमन्त्रित अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए ओडिशी इण्टरनेशन की संयोजिका व सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने विश्वास व्यक्त किया कि यह ओलम्पियाड छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है।