छह वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले

नौ जिलों के पुलिस कप्तान बदले, 14 आईपीएस का तबादला

लखनऊ। राज्य सरकार ने देर रात छह वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें चार डीजी रैंक और दो एडीजी रैंक अधिकारी शामिल हैं।

शासन ने डीजी गोपाल लाल मीण को मानवाधिकार आयोग से हटाकर सीबीसीआईडी का डीजी बनाया है। आनंद कुमार जेल प्रशासन एवं सुधार सेवायें का पद को संभालते हुए फायर सर्विस के डीजी पद का भी कार्यभार संभालेंगे।

इसी तरह राजेन्द्र पाल सिंह को ईओडब्ल्यू के डीजी से प्रशिक्षण निदेशालय का डीजी के पद पर नई तैनाती दी गयी है। प्रशिक्षण निदेशालय के डीजी सुजान वीर सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उसके बाद राजेंद्र पाल सिंह डीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा से फायर सर्विस का चार्ज ले लिया गया है और ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इसके अलावा एडीजी स्तर के जिन दो अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें भर्ती बोर्ड में एडीजी रेणुका मिश्रा को एसआईटी का एडीजी और सीबीसीआईडी में एडीजी आरके स्वर्णकार को भर्ती बोर्ड में एडीजी के पद पर नई तैनाती दी गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com