नई दिल्ली। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की कमजोरी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में एकबार फिर मजबूती नजर आ रही है। बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही ऑटो, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के सपोर्ट के बल पर शेयर बाजार तेजी का रुख दिखा रहा है।
आज बीएसई का सेंसेक्स 107.99 अंक की तेजी के साथ 54,385.71 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 43.15 अंक की उछाल के साथ 16,281.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। इसके पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने कमजोरी के साथ दैनिक कारोबार का अंत किया था। बीएसई का सेंसेक्स 215.12 अंक की कमजोरी के साथ 54,277.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 56.40 अंक गिरकर 16,238.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मामूली तेजी के साथ शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 72.54 अंक की मजबूती के साथ 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 54,350.20 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 75.80 अंक चढ़ कर 16,314 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बाजार खुलने के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली हो रही है। लेकिन खरीदार अभीतक लगातार हावी नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद आज सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स 194.79 अंक की मजबूती के साथ 54,472.51 अंक के स्तर पर और निफ्टी 55.25 अंक की तेजी के साथ 16,293.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।